Odisha Board Class 9 Hindi Chapter 1 Part 2 सूरदास के पद Question Answer

Odia Medium Class 9 Hindi Chapter 1 Part 2 सूरदास के पद Question Answer

सूरदास के पद

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो-तीन वाक्यों में दीजिए।

(क) ब्रजनारी माता यशोदा से कौन-सी शिकायतें करती हैं?

उत्तर: ब्रजनारी माता यशोदा से यह शिकायतें करती हैं कि कृष्ण ने दोपहर को घर में घुसकरदूध-दही-माखन खा लिया और घर को खोला छोड़ दिया साथ में गोरस का भी नुकसान किया।

(ख) बालकृष्ण की माखन चोरी का वर्णन कीजिए।

उत्तर: बालक कृष्ण ने अपने बाल सखाओं के साथ ब्रजनारियों के घर को सूना देखकर उस में घुसा और खाट पर चढ़कर दूध- माखन आदि को खाया और खिलाया और नष्ट भी किया ।

(ग) ब्रजनारी ने माता यशोदा से यह क्यों कहा कि ‘पूत अनोखा जायो’? इस कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।

उत्तर: जब ग्वालिनें बालकृष्ण की माखन चोरी की हरकतों से तंग आ जाती हैं तो वे सब मिलकर माता यशोदा से कृष्ण की शिकायत करती हैं कि तेरे लड़के ने हमारा माखन खा लिया । अपने साथियों को खिलाया तथा बचा खुचा नीचे गिरा दिया । इस प्रकार हर दिन दूध, दही, माखन का नुकसान होता है। पता नहीं, लगता है कि तुमने तो एक अनोखे लड़के को जन्म दिया है ।

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में दीजिए।

(क) कौन किससे शिकायत करता है?

उत्तर: एक ग्वालिन माता यशोदा से शिकायत करती है ।

(ख) किस पर चढ़कर कृष्ण दही निकालते हैं?
उत्तर:
खाट पर चढ़कर कृष्ण दही निकालते हैं।

(ग) ब्रजनारी ने किसे अनोखा कहा है?

उत्तर:
ब्रजनारी ने कृष्ण को अनोखा कहा है।

(घ) ‘कौन रंग लाये’ का अर्थ क्या है?

उत्तर: “कौन रंग लायो” का अर्थ यह लड़का कौन सा रंग या ढंग लाया है ?

3. निम्नलिखित प्रश्नों क उत्तर एक-एक शब्द में दीजिए।

(क) यहाँ लाल किसे कहा गया है?

उत्तर: यहाँ लाल बाल कृष्ण को कहा गया है ।

(ख) किस समय घर सूना था?

उत्तर: दोपहर के समय

(ग) प्रतिदिन किसकी हानि होती थी?

उत्तर: प्रतिदिन दूध, दही, माखन की हानि होती थी।

(घ) दही कहाँ रखा हुआ था?

उत्तर: दही छींके के ऊपर रखा हुआ था ।

भाषा-ज्ञान

‘माखन’ एक संज्ञा पद है। इस तरह इस पद में जितने संज्ञा पद हैं। उन्हें छाँटकर लिखिए नीचे कुछ शब्द दिये जा रहे हैं जिनका वह रूप लिखिए जो आप समझते हैं।

उत्तर: दूध, दही, घी, तेल
(याद रखिए – किसी प्राणी, वस्तु या स्थान के नाम, गुण अथवा अवस्था को बतानेवाले
शब्द को संज्ञा कहा जाता है ।

संज्ञा के पांच भेद है –

(क) व्यक्तिवाचक संज्ञा – राम, सीता, महानदी, कटक
(ख) जातिवाचक संज्ञा – मनुष्य, गाय, नदी, शहर
(ग) भाववाचक संज्ञा – वीरता, सच्चाई, गरीबी
(घ) समूहवाचक संज्ञा – मेला, गुच्छा, परिवार
(ङ) द्रव्यवाचक संज्ञा _ सोना, लोहा

2. निम्नलिखित शब्दों का पर्यायवाची (सम्मानार्थी) शब्द लिखिए।

लाल __________
माखन _________
दिवस __________
पूत ____________
किवार __________
अनोखा _________

उत्तर:
लाल – पुत्र
माखन – नवनीत
दिवस – दिवा/दिन
पूत – पुत्र
किवार – किपट
अनोखा – निराला

3. नीचे लिखे सही शब्द पर सही (√ ) का चिह्न लगाइए।

दिवस-दीवस, दहि-दही, हानि-हानी, नारि-नारी
उत्तर:

दिवस (√ ) – दीवस,
दहि – दही, (√ )
हानि (√ ) – हानी,
नारि – नारी (√ )

4. तुक मिलाइए।

मेरी __________ __________
खायो _________ __________
गोरस _________ __________
उत्तर:

मेरी – सूनो
खायो – आयो, लायो, जायो
गोरस – नीरस, सरस,मोहन

Leave a Comment